Rum, व्हिस्की, वोदका में से किसमें होता है सबसे ज्यादा नशा
भारत समेत पूरी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं, जो हर शाम जाम छलकाने का शौंक रखते हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों की सूची में शामिल हैं तो जाम टकराने से पहले जान लें कि रम, वोदका, व्हिस्की, वाइन और बीयर में से किसमें सबसे ज्यादा नशा होता है।