सिर्फ 10000 में कर सकेंगे Goa में मस्ती, ये हैं पैसे बचाने की तरकीबें
गोवा जाना हर कोई चाहता है पर ज्यादातर लोग बजट के चलते अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं पर आज हम आपको ऐसे तरकीबें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खूब सारा पैसा बचा सकते हैं
गोवा जाना हर कोई चाहता है पर ज्यादातर लोग बजट के चलते अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं पर आज हम आपको ऐसे तरकीबें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खूब सारा पैसा बचा सकते हैं
उत्तर से दक्षिण तक गोवा 150 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है | अगर आप रोज़ एक जगह से दूसरी जगह जाएँगे तो खर्चा तो लगेगा ही | अच्छे से सोच कर एक मन बना लें: आप रात भर पार्टी करना चाहते हैं या मस्ती से बीच के बियर पीना चाहते हैं| जैसा भी मन बने उस हिसाब से उत्तर या दक्षिण गोवा में से एक चुन लें | हम दक्षिण गोवा में पलोलेम में रुके थे और आसपास जाने के लिए पैदल रास्ता तय करते थे | इससे हमने हज़ारों रुपये बचा लिए |
बिना तैयारी के जाना मूर्खतापूर्ण है मगर पूरी छुट्टियों के लिए एक ही बार में अपने ठहरने की बुकिंग . लेना भी कोई समझदारी वाली बात नहीं है | जिस दिन आपको गोवा में आना है उस एक दिन के लिए अपनी बुकिंग करवा लें और यहाँ पहुँच कर पैदल ही आस पास की झोपड़ियों व सराय वालों से ठहरने की दरें पूछ लें
गोवा में आवागमन के साधन ना केवल कम बल्कि महँगे भी हैं | अगर आप पलोलेम में . रहे है तो कुछ दूरी के लिए बसें मिलना मुश्किल है | ऑटो मिलते भी हैं तो बहुत महँगे (3-4 कि.मी. के 150 रुपये) | अगर आप नवंबर से जनवरी के बीच जा रहे है तो मौसम बड़ा खुशनुमा होता है| आप एक जगह से दूसरी जगह पैदल जाकर आसानी से घूम सकते हैं |
पैदल के बाद में स्कूटी भी आने जाने के लिए काफ़ी किफायती विकल्प है | भीड़भाड़ वाले समय में आपको 250 रुपये में स्कूटी मिल जाएगी (अगर ऑनलाइन बुक करवाएँगे तो 350 रु लगेंगे) | 70 रुपये लीटर ईंधन का खर्च जोड़ें तो 2 व्यक्ति आराम से 500 रुपये में 75 किमी आना जाना कर सकते हैं | ये सौदा काफ़ी अच्छा है क्यूंकी कैब वाले 30 किमी के 800 से 1000 रुपये ले लेंगे और बसों से ज़्यादा आना जाना नहीं कर सकते |
भाद्बाड़ वाले समय में झोपड़ियों और होटलों में शराब के दाम आसमान छूने लगते है | उदाहरण के तौर पर एक बीयर की छोटी बोतल झोपड़ियों में 80-90 रु की मिलती है और वही बोतल ठेके पर 30-40 रु की मिलती है | साथ ही ठेकों पर बीयर भी काफ़ी प्रकार की मिलती है | हमने अपनी इस ट्रिप पर सात अलग अलग तरह की बीयर पी जो पहले कभी नहीं चखी थी | तो बाज़ार से दूर रुकें हैं तो खूब सारी शराब एक बार में ही खरीद लें या पास में हैं तो ज़रूरत के हिसाब से खरीदें |
देर रात लगने वाले बाज़ार अच्छे हैं मगर आप सुबह बाकी ग्राहकों के आने से पहले स्थानीय बाज़ार से खरीदारी करेंगे तो और भी सस्ती कीमते मिलेंगी | लोग सुबह के पहले सौदे को लेकर बड़े अंधविश्वासी होते है और अगर आप पहले ग्राहक हैं तो वे कीमतों में भारी गिरावट कर सकते हैं | हमने खूब सारे मसाले, यादगार की स्थानीय चीज़ें, और 7 लोगों के लिए तोहफे खरीदे वो भी 1500 रुपये में | इससे बेहतर क्या हो सकता है |