कम बजट में घूम सकते है ये कमाल की जगहें, नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे

बाहर घूमने के लिए अच्छे बजट का होना जरूरी है और इसी चक्कर में बहुत सारे लोग घूमने नहीं जाते | आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जाए रहे हैं जहाँ पर आप कम बजट में घूम सकते है

सोलन (Solan)

यह छोटा सा गांव चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। पुराने जमाने के आर्किटेक्चरल खूबसूरती के अलावा, यह शहर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक लैंडमार्क के लिए भी जाना जाता है। यह जगह उन लोगों के लिए भी सही है जो कम भीड़ वाली जगहों पर जाना पसंद करते हैं। यहां अक्सर बारिश होती है, जिसकी वजह से मौसम ठंडा रहता है। सोलन शिमला से सिर्फ 46 किलोमीटर दूर है।

लैन्सडाउन (Lansdowne)

यह जगह इतनी शांत है कि यहां आकर आपको असीम शांति का अनुभव होगा। यहां से आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। यहां बर्डवॉचिंग, जंगल में ट्रैकिंग और बर्फ से ढके पहाड़ इन्जॉय किए जा सकते हैं

दार्जिलिंग (Darjeeling)

पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिमालय के पास बसा दार्जिलिंग चाय के बागानों, खूबसूरत दृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक हेरिटेज के लिए जाना जाता है। यहां टाइगर हिल से कंचनजंगा से सूरज को निकलते देखिए या आइकनिक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर राइड लीजिए

कसोल (Kasol)

खूबसूरत पार्वती घाटी में बसा कसोल बहुत सुन्दर और रिलैक्स करने के लिए बेहतरीन है। इस जगह को “मिनी इजरायल ऑफ इंडिया” भी कहा जाता है। यहां का हिप्पी कल्चर, खूबसूरत कैफ़े और ट्रेकिंग आपका मन मोह लेंगे। यदि आपका बजट बहुत टाइट है, तो यह जगह बेस्ट है।

मुन्नार (Munnar)

केरल के वेस्टर्न घाट में स्थित मुन्नार चाय के बागानों, ढूंढ भरे पहाड़ों और खूबसूरत वॉटरफॉल्स से सजा है। यहां एरावीकूलम नैशनल पार्क की खूबसूरती को इन्जॉय किया जा सकता है या फिर अनमूडी पीक पर ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं, जो दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है। आप यहां मट्टूपेटी डैम में बोट राइड भी कर सकते हैं।

मसूरी (Mussoorie)

गढ़वाल के फुटहिल्स में बसा मसूरी विहंगम दृश्य ऑफर करता है। इसे पहाड़ों की रनाई यूं ही नहीं कहा जाता है। भीड़भाड़ से भरा मॉल रोड हो या आइकनिक केंपटी फॉल्स या लांडूर में लाल टिब्बा व्यू पॉइंट, यहां आपको बेहतरीन दृश्य देखने को मिलेंगे।

ऊटी (Ooty)

नीलगिरी की पहाड़ियों में स्थित ऊटी भारत का बजट हिल टेशन है, जहां चाय के बागान, खूबसूरत झील और प्यारा मौसम आपका इंतजार कर रहा है। यहां डोड्डाबेट्टा पीक, बोटैनिकल गार्डन और ऊटी झील यादगार अनुभव रहेंगे।