बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए ये बातें, पड़ता है बुरा असर
पेरेंटिंग आज के समय में एक बहुत मुश्किल काम बनता जा रहा है ,आप बच्चों के सामने ऐसी बातें करने से गुरेज़ करें क्योंकि इनका बच्चे की मानसिकता पर काफी असर पड़ता है |
पेरेंटिंग आज के समय में एक बहुत मुश्किल काम बनता जा रहा है ,आप बच्चों के सामने ऐसी बातें करने से गुरेज़ करें क्योंकि इनका बच्चे की मानसिकता पर काफी असर पड़ता है |
सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को तरक्की के रास्ते पर चलता हुआ देखना चाहते हैं। जिसके लिए वो अपनी तरफ से पूरी ईमानदार कोशिश भी लगातार जारी रखते हैं। बावजूद इसके कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता बच्चों के लिए अच्छा समझकर कई ऐसी बातें कर देते हैं, जो वास्तव में उनके लिए अच्छी नहीं बल्कि खराब होती हैं।
बच्चों के गलती करने पर ज्यादातर पेरेंट्स उन्हें डांटते हुए तुरंत नकारात्मक प्रतिक्रिया देने लगते हैं। ऐसी गलती ना करें। बच्चे को भला-बुरा कहने की जगह उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें। बच्चों की गलतियों को बार-बार उनके सामने रखने से उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है।
हमेशा अपने बच्चे के काम की तारीफ करनी चाहिए। ऐसा करते हुए उनके कामों की दूसरों के कामों के साथ तुलना ना करें। आपके ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है।
बच्चों के सीक्रेट दूसरों के आगे शेयर ना करें। सभी माता-पिता को चाहिए कि वो अपने बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करें। आपके ऐसा ना करने पर बच्चा भविष्य में आपके साथ अपना कोई भी सीक्रेट शेयर नहीं करेगा।
हमेशा अपने बच्चों के सपनों और भविष्य के लिए उनकी आशाओं को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।
पेरेंट्स होने के नाते अगर आपको लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो उसके बारे में अपने बच्चे से बात न करें। आपका बच्चा अभी बड़े लोगों की परेशानियों को समझने और सुलझाने के काबिल नहीं है। ऐसे में उसे उस हर चीज से दूर रखें, जो उसके लिए चिंता का कारण बन सकती है।
सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को तरक्की के रास्ते पर चलता हुआ देखना चाहते हैं। जिसके लिए वो अपनी तरफ से पूरी ईमानदार कोशिश भी लगातार जारी रखते हैं। बावजूद इसके कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता बच्चों के लिए अच्छा समझकर कई ऐसी बातें कर देते हैं, जो वास्तव में उनके लिए अच्छी नहीं बल्कि खराब होती हैं।